Use of Chlorpyrifos 50 % + cypermethrin 5 % in agriculture crops


Discription - chlorpyriphos 50 % ec या 20% ec जो की एक contact insecticide है।  chlorpyriphos 50 % ec का  उपयोग मुख्या रूप से फसलों में या मिटटी में दीमक कीट को मरने के लिए use किया जाता है. फसलों में इसका use  स्प्रे या छिड़काव के द्वारा किया जा सकता है. यह बाज़ार में अनेक नाम से उपलब्ध हो जाती है. कीट के सीधे संपर्क में आते ही यह दबाई उसे मार देती है. यह मनुष्यो के लिए भी नुकसानदायक होती है इसलिय इसका उपयोग सावधानी पूर्वक करना चाहिए। 

Chlorpyrifos 50% का उपयोग घर या मकान में लगे दीमक या अन्य कीट  को मारने या उनके नियंत्रण के लिए उपयोग किआ जा सकता है. साथ ही अनाज भण्डारण में Chlorpyrifos 50% का उपयोग किया  जा सकता है.

Uses Of Chlorpyrifos 50% ec in aggriculter crop in hindi
Uses Of Chlorpyrifos 50% ec in aggriculter crop in hindi

Chloropyriphos 50% ec  का इन फसलों में उपयोग किया जाता है - 

Chloropyriphos 50% ec का उपयोग सभी फसलो में अनेक स्तरों पर किया जाता है। यह मुख्य रूप से किट, दीमक, धान के केचुओं के लिये उपयोग किया जाता है

‌गेंहू की फसल में Chloropyriphos 50% ec के उपयोग / uses of Chloropyriphos 50% ec in wheat crop -

 
1. गेहूं की जड़ में लगे दीमक को मारने के लिये। 
2.  तना में लगी हुई इल्ली को मारने के लिये । 
3.  मृदा जनित कीटों का मारने के लिये। 

‌धान की फसल में Chloropyriphos 50% ec का उपयोग/ uses of Chloropyriphos 50% ec in paddy crop - 


1. रुपाई के बाद धान की जड़ो में लगने वाले केचुओं को मारने के लिये।
2.  अन्तर्वाही कीट को मारने के लिये ।
3. अन्तर्वाही इल्ली को मारने के लिये। 

‌कपास की फसल में Chloropyriphos 50% ec का उपयोग / Uses of Chloropyriphos 50% ec in coton crop - 

 1.पत्तियो में लगी इल्लियो को मारने के लिये। 
2.  इल्ली,सुंडी, महू को नियंत्रित करने के लिये।








Comments

Post a Comment